विवादित टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत सभी पैनलिस्टों से हुई पूछताछ
मुंबई। लोकप्रिय यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित एपिसोड को लेकर कानूनी कार्यवाही तेज हो गई है। मंगलवार को शो के सभी पांच पैनलिस्ट—समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी—महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक, अपूर्वा मुखीजा सबसे पहले बयान दर्ज करवाने पहुंचीं और पूछताछ के बाद वहां से निकल गईं। इसके बाद चार अन्य पैनलिस्टों से भी पूछताछ की गई।
📌 तीन बार भेजे गए थे समन
महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को तीन बार समन भेजा था, जिसके बाद दोनों दक्षिण मुंबई के कफ परेड स्थित साइबर ऑफिस पहुंचे। इससे पहले इलाहाबादिया तय समय पर बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचे थे।
🧐 क्या है विवाद?
इंडियाज गॉट लेटेंट शो के एक एपिसोड में पैनलिस्ट रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई एक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली थी। यह टिप्पणी एक कंटेस्टेंट के माता-पिता को लेकर थी। शो के होस्ट कॉमेडियन समय रैना हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष जून में यह पैरोडी शो शुरू किया था।
विवाद बढ़ने पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने सभी पैनलिस्टों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। यह मामला अब मुंबई और असम पुलिस द्वारा भी जांच के दायरे में है।
🧾 अब तक दर्ज हुए 12 लोगों के बयान
मामले में अब तक कुल 12 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें रघु राम, पूनम पांडे, शास्वत माहेश्वरी, देवेश दीक्षित और कौस्तुभ अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, राखी सावंत को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह अब तक बयान देने नहीं पहुंचीं।
साइबर सेल अब शो के सभी 18 एपिसोड की भाषा और कॉन्टेंट की जांच कर रही है।
