Author name: Viral News

Crime

हनीमून मर्डर केस: सोनम नहीं, प्रेमी राज कुशवाहा है मास्टरमाइंड, हत्या की चार बार रची गई साजिश

शिलांग/इंदौर। हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी नहीं बल्कि उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा था। इस जघन्य अपराध की साजिश महीनों पहले रची गई थी और इसमें सोनम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। जांच में सामने आया है कि हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत साजिश थी जिसमें राज ने अपने तीन दोस्तों – विशाल, आनंद और आकाश के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। इनमें से एक आरोपी राज का चचेरा भाई भी है। चार बार रचा गया मर्डर प्लान, तीन बार असफल सोहरा में हुआ क्राइम, सोनम थी मौके पर मौजूद 19 मई को राजा और सोनम कामाख्या देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दिन सोनम ने सोहरा में हत्या का फाइनल प्लान बनाया। आरोपियों ने पार्किंग एरिया में राजा की हत्या की और शव को खाई में फेंक दिया। हत्या के समय सोनम वहीं मौजूद थी और आरोपियों की मदद कर रही थी। फरारी की प्लानिंग, झूठी कहानी गढ़ी हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, पटना, आरा, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची। पुलिस को चकमा देने के लिए राज ने सोनम को कहा कि वह अपने परिवार को कॉल कर के ‘किडनैपिंग से बच निकलने’ की कहानी बताए।पुलिस की गिरफ्त में आए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही क्राइम सीन का रिक्रिएशन भी किया जाएगा।

India News

Israel-Iran Conflict: ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी, सरकार ने जारी किए सुरक्षा निर्देश

नई दिल्ली। इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने और ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की शुरुआत के बाद दोनों देशों में हालात युद्ध जैसे बनते जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ने ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने नागरिकों को गैर जरूरी यात्रा से बचने, सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। यह एडवाइजरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) के जरिए साझा की गई है। ईरान में भारतीयों को क्या करना चाहिए? भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे सभी नागरिकों से अपील की है कि वे: इजराइल में भी अलर्ट मोड पर भारतीय दूतावास ईरान की तरफ़ से संभावित जवाबी हमले की चेतावनी के बीच इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए भी सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय: ईरान पर इजराइल का बड़ा हमला इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को जानकारी दी कि “ईरान के नतांज सहित कई प्रमुख परमाणु संवर्धन केंद्रों को टारगेट किया गया है।”इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता बीजी एफी ड्रोफिन ने कहा कि यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने और क्षेत्र में ईरानी आक्रामकता का जवाब देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि, “ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब था, और IDF द्वारा की गई यह कार्रवाई सटीक सैन्य हमलों के ज़रिए उसे पीछे धकेलने की रणनीति है।”

India News

अहमदाबाद विमान हादसे वाली जगह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिविल अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में उस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जहां गुरुवार को एयर इंडिया का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया था। लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान रिहायशी इलाके में गिर गया था, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ। प्रधानमंत्री ने दुर्घटनास्थल का जायज़ा लेने के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे। एयर इंडिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। दुखद रूप से, 241 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। भारतीय मूल का एक ब्रिटिश नागरिक इस हादसे में चमत्कारी रूप से बच गया है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। इस भयावह हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान चली गई। हादसे की ख़बर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद पहुंचे और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, “लगभग सभी शवों को बाहर निकाला जा चुका है। विमान में सवा लाख लीटर ईंधन होने के कारण आग की तीव्रता बेहद अधिक थी, जिससे किसी को बचा पाना असंभव हो गया था।” सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, NDRF और स्थानीय एजेंसियां मौके पर राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटी हैं।

Foreign News

इसराइली हमले में हुसैन सलामी की मौत के बाद ईरान ने IRGC का नया प्रमुख नियुक्त किया, जवाबी कार्रवाई के आदेश

तेहरान। इसराइल द्वारा किए गए ताज़ा हमले में ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ हुसैन सलामी की मौत के बाद ईरान ने तेज़ी से नया नेतृत्व नियुक्त कर दिया है। IRGC की कुद्स फोर्स के पूर्व प्रमुख जनरल वाहिदी को नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के साथ ही जनरल वाहिदी ने हमले का जवाब देने के आदेश जारी कर दिए हैं। ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से यह जानकारी साझा की गई। पोस्ट में जनरल वाहिदी ने इस हमले को “राष्ट्रीय संप्रभुता पर सीधा हमला” बताया और कहा कि “इसका माक़ूल जवाब दिया जाएगा।” ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, इसराइली हमले में अब तक कम से कम पांच शीर्ष अधिकारी मारे जा चुके हैं, जिनमें IRGC प्रमुख हुसैन सलामी, ख़तम-अल अंबिया केंद्रीय मुख्यालय के कमांडर घोलमअली रशीद, और ईरान के चीफ़ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी शामिल हैं। इसके अलावा ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख फिरेदून अब्बासी और तेहरान स्थित इस्लामिक आज़ाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और परमाणु वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद मेहदी तेहरानची की भी इस हमले में मौत की पुष्टि हुई है। ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह हमला और जवाबी चेतावनी पश्चिम एशिया में एक नए टकराव की आशंका को और गहरा कर रही है। क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों की नज़र अब इस बात पर टिकी है कि ईरान किस प्रकार और कब इस हमले का बदला लेता है।

Crime, Raipur

रायपुर में सूदखोर तोमर बंधुओं के आलीशान मकान पर नगर निगम का शिकंजा, फरार आरोपियों की तलाश तेज

रायपुर। शहर के कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर पर पुलिस की सख्ती के बाद अब नगर निगम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। हवाला और अवैध लेन-देन जैसे मामलों में घिरे इन दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस के साथ-साथ नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार को निगम की टीम ने उनके महलनुमा निवास पर दबिश देकर भवन की नापजोख शुरू कर दी। यह जांच की जा रही है कि भवन निर्माण नगर निगम की अनुमति और नियमों के तहत हुआ है या नहीं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, मकान का नक्शा खंगाला जा रहा है और यह देखा जा रहा है कि कहीं निर्माण नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। बता दें कि यह मकान शहर के सबसे आलीशान बंगलों में से एक माना जाता है। गायब हैं दोनों भाई और उनके गुर्गे वीरेंद्र और रोहित तोमर सूदखोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में आरोपित हैं। दोनों पिछले दिनों पुलिस की दबिश के दौरान फरार हो गए थे। जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के साथ उनके 25 गुर्गे भी लापता हैं। पुलिस को शक है कि इन गुर्गों के नाम पर ही करोड़ों की संपत्ति खरीदी गई है और उन्हीं के खातों से अवैध ट्रांजैक्शन भी किए गए हैं। कर्ज के बदले संपत्ति हड़पने के आरोप पुलिस जांच में सामने आया है कि तोमर बंधुओं ने लोगों को ब्याज पर पैसा देकर, वसूली के वक्त दबाव बनाकर उनकी संपत्तियां अपने या अपने करीबियों के नाम करा लीं। इन कर्मचारियों और गुर्गों के बैंक खातों में भारी मात्रा में पैसों की आवाजाही हुई है। फिलहाल ये सभी लोग फरार हैं और उनके मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। अभेद्य किले जैसा घर बना रखा था तोमर बंधुओं ने अपने निवास को किसी किले की तरह बना रखा था। चारों तरफ हाई-रिज़ोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। घर में अलग से गार्ड और कर्मचारियों की तैनाती थी, जो हर गतिविधि पर नजर रखते थे। जब पुलिस ने मंगलवार को दबिश दी थी, तब रोहित तोमर घर में ही था, लेकिन दोनों भाइयों ने महिलाओं को ढाल बनाकर पुलिस से समय लिया और इसी दौरान भाग निकले। नेपाल भागने की आशंका, पासपोर्ट भी नहीं मिला पुलिस को संदेह है कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश में हैं। उनका पासपोर्ट भी अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस इनकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपी लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं। नगर निगम और पुलिस का साझा अभियान नगर निगम अब इस बात की गहराई से जांच कर रहा है कि क्या यह आलीशान मकान अवैध तरीके से बनाया गया है। दूसरी ओर पुलिस भी आरोपियों के बैंक खाते, संपत्तियां और सहयोगियों की जांच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति हड़पने जैसे बड़े आर्थिक अपराध से जुड़ा हो सकता है।

Crime

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल में से पति की घाटी में मिली लाश, पत्नी अब भी लापता – जांच में अपहरण और साजिश की आशंका

इंदौर/शिलॉन्ग। मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून पर मेघालय पहुंचे एक नवविवाहित जोड़े के गायब होने की रहस्यमयी घटना ने सनसनी फैला दी है। इस कपल में से पति राजा रघुवंशी की लाश एक घाटी में बरामद हो चुकी है, जबकि पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इसमें अपहरण तथा अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका भी जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, राजा और सोनम रघुवंशी 21 मई को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंचे थे और बालादी गेस्ट हाउस में चेक-इन किया। अगले दिन दोनों पूर्वी खासी हिल्स स्थित मावलखियात गांव पहुंचे और वहां ट्रैकिंग के लिए एक स्कूटी किराए पर ली। इसके बाद दोनों एक स्थानीय गाइड के साथ शिपारा होमस्टे तक पहुंचे और वहीं रात गुजारी। 23 मई को गाइड के बिना लौटे – फिर दोनों लापता 23 मई की सुबह कपल शिपारा से बिना गाइड के मावलखियात लौट आया, लेकिन इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला। एक दिन बाद पुलिस को एक लावारिस स्कूटी की सूचना सोहरारिम गांव में मिली, जो जांच में उसी कपल की निकली। गाइड का दावा है कि लौटते समय उसने सोनम और राजा को तीन अज्ञात लोगों के साथ देखा था, जो हिंदी बोल रहे थे। उन्होंने सोनम को पीछे और तीनों पुरुषों को आगे-आगे चलते देखा था। 2 जून को मिली राजा की लाश, सोनम अब भी लापता पुलिस ने तलाशी अभियान में ड्रोन तक का सहारा लिया। 2 जून को वेई सॉडोंग फॉल्स के नीचे घाटी में एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई, जो पहचान के बाद राजा रघुवंशी की निकली। फिलहाल सोनम रघुवंशी की तलाश जारी है। बांग्लादेश सीमा से अपहरण की आशंका चूंकि मेघालय की अंतरराष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश से लगती है और कई स्थानों पर कोई फेंसिंग नहीं है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सोनम का अपहरण कर उसे सीमा पार ले जाया गया हो सकता है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस का बयान एसपी ईस्ट खासी हिल्स ने बताया कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। “हम टेक्निकल एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय चश्मदीद और फोन रिकॉर्ड्स का विश्लेषण कर रहे हैं। फिलहाल सोनम की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”

Government Jobs

UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में 24 हजार से ज़्यादा पदों पर होगी भर्ती, 15 जून तक आ सकता है नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रदेश में 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। यह भर्ती सिपाही से लेकर उप निरीक्षक तक के पदों के लिए होगी और संभावना है कि इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 15 जून 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पहले यह नोटिफिकेशन अप्रैल के अंत में आने वाला था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई। अब बोर्ड पूरी तरह तैयार है और जैसे ही सरकार से मंजूरी मिलेगी, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 🧾 पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है: इसके साथ ही सरकार ने अभ्यर्थियों को 3 साल की अतिरिक्त उम्र सीमा छूट देने का फैसला भी किया है, जिससे कई उम्मीदवारों को अब इस भर्ती में शामिल होने का एक और मौका मिलेगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब अपनी पढ़ाई और फिजिकल ट्रेनिंग को अंतिम रूप देना चाहिए। जैसे ही नोटिफिकेशन आएगा, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उसके तुरंत बाद परीक्षा व फिजिकल टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे।

India News

भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस 5 हज़ार पार, केरल में सबसे ज़्यादा संक्रमित

भारत में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,364 तक पहुंच गई है। इनमें से सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं। केरल में इस समय 1,679 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं, जो देश में सबसे ज़्यादा हैं। इसके बाद गुजरात में 615, पश्चिम बंगाल में 596 और दिल्ली में 592 एक्टिव केस हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, मामले भले कम प्रतीत हो रहे हों लेकिन लगातार बढ़ती संख्या चिंता का कारण बन सकती है। मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक कोविड-19 से कुल 55 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सरकार ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की है। राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है और अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Sports

RCB की जीत का जश्न बना मातम: बेंगलुरु भगदड़ मामले में फ्रेंचाइजी समेत 3 पर FIR दर्ज

आईपीएल 2025 में पहली बार ट्रॉफी जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जश्न मातम में बदल गया। 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विजय जुलूस के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अब इस मामले में आरसीबी फ्रेंचाइजी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बेंगलुरु पुलिस ने इन सभी पर आपराधिक लापरवाही के तहत केस दर्ज किया है। भारी भीड़ को नियंत्रित करने में असमर्थता और पर्याप्त इंतज़ामों की कमी को हादसे का कारण माना जा रहा है। घटना के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह में उमड़ी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था। लोगों की जान जाने के बाद पूरे देश में इस हादसे को लेकर शोक और आक्रोश देखा गया। RCB फ्रेंचाइजी ने इस हादसे के बाद एक स्टेटमेंट जारी कर मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। हालांकि सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुरक्षा इंतज़ामों की अनदेखी और जल्दबाज़ी में किया गया आयोजन इस त्रासदी की वजह बना।

India News

राज ठाकरे के साथ गठबंधन पर बोले उद्धव ठाकरे: “हम कोई संदेश नहीं, सीधी खबर देंगे”

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ संभावित गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (6 जून) को बड़ा बयान दिया। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हमारे और हमारे शिवसैनिकों के दिल में कोई भ्रम नहीं है। उनके (राज ठाकरे) मन में भी कोई भ्रम नहीं है। हम कोई संदेश नहीं देंगे, सीधी खबर देंगे।” इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है। लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि ठाकरे बंधु एक बार फिर साथ आ सकते हैं, खासकर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र। एमएनएस के नेताओं का भी इस पर बयान आया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश देशपांडे ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर कैमरे पर बात नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि 2014 और 2017 में भी ऐसे प्रस्ताव आए थे, लेकिन अब यदि कोई ठोस प्रस्ताव सामने आता है तो उस पर राज ठाकरे निर्णय लेंगे। देशपांडे ने कहा कि “उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम सीधी खबर देंगे, तो अब हम इंतजार करेंगे कि वो खबर क्या होगी।” माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है, और इसी को देखते हुए विभिन्न दल गठबंधन की संभावनाएं टटोल रहे हैं। चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी भी राज ठाकरे के साथ गठबंधन की कोशिश कर रही है। अब देखना होगा कि ठाकरे बंधु फिर एक मंच पर आते हैं या नहीं।

Scroll to Top