नेटफ्लिक्स पर छाया साउथ का जलवा: विक्की कौशल की ‘छावा’ को पछाड़ नंबर 1 बनी ये फिल्म
10 करोड़ की बनी तेलुगु फिल्म ने की 49 करोड़ की कमाई, ‘छावा’ को छोड़ टॉप ट्रेंड में पहुंची मुंबई। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ जहां थिएटर में शानदार प्रदर्शन के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, वहीं ओटीटी की दुनिया में इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई छावा ओटीटी पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है, जबकि एक साउथ की फिल्म ‘Court: State vs Nobody’ नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज है। 📺 छावा को पछाड़ बनी नंबर 1 साउथ फिल्म छावा को भले ही थिएटर में शानदार रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन नेटफ्लिक्स पर ‘Court: State vs Nobody’ दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस तेलुगु मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 49 करोड़ की कमाई की थी और अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। 🧾 फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी गरीब लड़के चंदू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमीर लड़की से प्यार कर बैठता है। लड़की के पिता इस रिश्ते को मंजूर नहीं करते और चंदू को झूठे केस में फंसा देते हैं। मामला कोर्ट तक पहुंचता है और यहीं से कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है। फिल्म को राम जगदीश ने डायरेक्ट किया है, जिसमें प्रियदर्शी पुलीकोंडा, रोहिणी, शिवाजी और हर्षा वर्धन की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। 🎬 नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही ये भाषाओं में फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जिससे इसका दर्शक वर्ग काफी बड़ा है। यही वजह है कि यह फिल्म छावा जैसी मेगा स्टारकास्ट वाली फिल्म को भी पीछे छोड़ चुकी है।




