यूक्रेन-रूस जंग: शांति वार्ता में पुतिन की भागीदारी पर क्रेमलिन ने दी सफाई, प्रतिनिधिमंडल की कमान मेडिंस्की को सौंपी
इस्तांबुल | 15 मई 2025यूक्रेन और रूस के बीच तुर्की के इस्तांबुल में प्रस्तावित शांति वार्ता को लेकर एक बार फिर अनिश्चितता का माहौल बन गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वार्ता में शामिल होने की अपील के बावजूद क्रेमलिन ने स्पष्ट किया है कि पुतिन वार्ता में प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लेंगे। पुतिन नहीं, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे मेडिंस्की रूस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वार्ता में पुतिन के स्थान पर उनके करीबी और वरिष्ठ राजनयिक व्लादिमीर मेडिंस्की रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इससे स्पष्ट हो गया है कि पुतिन इस दौर की वार्ता में शामिल नहीं होंगे। ज़ेलेंस्की ने जताई थी मुलाकात की इच्छा इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बयान दिया था कि अगर पुतिन वार्ता में शामिल होते हैं, तो वे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि “अगर राष्ट्रपति पुतिन वार्ता में आते हैं, तो मैं हर संभव प्रयास करूंगा उनसे सीधे मिलने का।” ट्रंप भी वार्ता से रहेंगे बाहर मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस वार्ता में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, पहले उन्होंने संकेत दिया था कि यदि पुतिन भाग लेते, तो वे भी बैठक में हिस्सा ले सकते थे। वार्ता की पृष्ठभूमि यूक्रेन-रूस युद्ध को दो साल से अधिक हो चुके हैं और अब तक हजारों लोग जान गंवा चुके हैं। तुर्की की ओर से प्रस्तावित इस वार्ता को संघर्ष विराम और स्थायी समाधान की दिशा में एक अहम क़दम माना जा रहा था, लेकिन पुतिन और ट्रंप दोनों के अनुपस्थित रहने से इस बैठक की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो गए हैं।










