कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अहम जानकारी दी?
नई दिल्ली:भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने वाली भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई हैं। इस मिशन में महिला सैन्य अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही, जिनमें विंग कमांडर व्योमिका एक प्रमुख चेहरा हैं। कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह? व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की एक अनुभवी हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उन्होंने 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया था। अब तक वो 2,500 घंटे से अधिक उड़ान भर चुकी हैं और चेतक व चीता जैसे हेलीकॉप्टरों को सबसे कठिन भूगोल में उड़ाया है। अरुणाचल मिशन में दिखाई बहादुरी व्योमिका की नेतृत्व क्षमता वर्ष 2020 के अरुणाचल प्रदेश राहत अभियान में देखने को मिली, जब उन्होंने ऊंचाई, खराब मौसम और सीमित संसाधनों के बावजूद हेलीकॉप्टर से सैकड़ों लोगों को बचाया था। ऑपरेशन सिंदूर’ में प्रमुख भूमिका 6-7 मई 2025 की रात को हुए इस ऑपरेशन के बाद, व्योमिका सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री और कर्नल सोफ़िया कुरैशी के साथ मीडिया को ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायुसेना ने नौ आतंकी ठिकानों को सटीकता से नष्ट किया। नाम से जुड़ी प्रेरणा 2023 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “व्योमिका का अर्थ होता है — आकाश में रहने वाली। शायद मेरे नाम ने ही मुझे आसमान में उड़ने की दिशा दिखाई।” उन्होंने यह भी कहा था कि पायलट बनना उनकी नियति थी। महिला शक्ति का प्रतीक विंग कमांडर व्योमिका सिंह न सिर्फ एक बेहतरीन पायलट हैं, बल्कि वे भारतीय वायुसेना में महिला अधिकारियों की बढ़ती भूमिका और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक भी हैं।










