पहलगाम हमले को लेकर महबूबा मुफ्ती की बड़ी अपील, ‘आइए हम सब एक साथ दुआ करें’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भावुक अपील की है। उन्होंने मीरवाइज उमर फारूक सहित सभी इमामों और धार्मिक नेताओं से पीड़ितों के लिए दुआ करने की अपील की है। ✦ महबूबा मुफ्ती की भावुक अपील महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा: “जब हमारा देश पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत पर शोक मना रहा है, हम खुद को आस्था में सांत्वना और एकता की तलाश करते हुए पाते हैं। शुक्रवार की नमाज़ के इस पवित्र दिन पर, मैं मीरवाइज साहब के साथ-साथ सभी इमामों और धार्मिक नेताओं से दिल से अपील करती हूं कि वे अपनी दिली दुआओं में पीड़ितों को याद करें। आइए हम सब एक समुदाय के रूप में हाथ उठाकर दिवंगत आत्माओं की शांति, उनके परिवारों को शक्ति तथा हमारे क्षेत्र में स्थायी शांति और स्वास्थ्य के लिए दुआ करें। आमीन।” ✦ ‘यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि कश्मीरियत पर है’ इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा: “यह हमला सिर्फ मासूम पर्यटकों पर नहीं, बल्कि हमारी तहजीब, हमारी पहचान ‘कश्मीरियत’ पर हमला है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” ✦ सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान इस आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के परिजनों को जम्मू-कश्मीर सरकार ने 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही, सरकार ने 28 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह दी है, जिसकी अध्यक्षता सीएम उमर अब्दुल्ला ने की। मंत्रिमंडल ने इस घटना को ‘बर्बर और कायरतापूर्ण कृत्य’ करार दिया है और पीड़ितों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है। 📌 निष्कर्ष महबूबा मुफ्ती की यह पहल शांति और सौहार्द की दिशा में एक मानवीय अपील है। मौजूदा हालात में पूरे देश और विशेषकर जम्मू-कश्मीर में एकता, संवेदना और न्याय की आवश्यकता पहले से कहीं ज्यादा है।






