मधुमक्खियों के हमले में शहीद हुआ K9 रोलो, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा हिल्स (KGH) में चल रहे एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की 228वीं बटालियन में तैनात K9 रोलो की मधुमक्खियों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। तलाशी अभियान में शामिल इस प्रशिक्षित सैन्य डॉग को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावपूर्ण विदाई दी गई।

क्या हुआ अभियान के दौरान?

5 अप्रैल 2023 को जन्मा K9 रोलो डीबीटीएस में प्रशिक्षित किया गया था और अप्रैल 2024 में ही सीआरपीएफ के साथ ड्यूटी पर तैनात हुआ था। रोलो विस्फोटक पहचानने, तलाशी अभियान और हमले जैसी विशेष क्षमताओं से लैस था।

14 मई को कर्रेगुट्टा हिल्स में तलाशी अभियान के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जवानों ने रोलो को प्लास्टिक शीट से ढकने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियां उसके अंदर घुस गईं और उसे बुरी तरह काट लिया।

बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं बच सका रोलो

हमले के तुरंत बाद रोलो को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और पशु चिकित्सक तक पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पशु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

CRPF जवानों ने अपने इस वफादार साथी को सेना की तरह गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि दी। पूरा बटालियन परिसर भावुक माहौल में गूंज उठा।

K9 रोलो की सेवा और शहादत

CRPF की ओर से बताया गया कि K9 रोलो ने अल्प समय में ही कई अभियानों में सफलतापूर्वक हिस्सा लिया था। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोलो ने तलाशी और विस्फोटक खोज में अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top