भारत-पाक तनाव पर G-7 देशों की अपील: शांति बनाए रखें और सीधी बातचीत करें

नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे सैन्य तनाव को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जाने लगी है। दुनिया के सात सबसे बड़े लोकतंत्रों और अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-7 (G7) ने दोनों देशों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

कनाडा की ओर से जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया है कि फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वे सीधी बातचीत का रास्ता अपनाएं और किसी शांतिपूर्ण समाधान की ओर आगे बढ़ें।

पहलगाम हमले की निंदा

जी-7 देशों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। बयान में कहा गया कि इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल सकती हैं और इनका वैश्विक स्थिरता पर भी असर पड़ता है।

“तनाव न बढ़ाएं, बातचीत करें”

जी-7 के बयान में दोनों देशों से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी कदम से बचें जिससे तनाव और बढ़े। साथ ही कहा गया, “हम चाहते हैं कि दोनों देश तनाव बढ़ाने की बजाय आपस में बातचीत करें और किसी शांतिपूर्ण हल की ओर बढ़ें।”

भारत-पाक में हालात तनावपूर्ण

गौरतलब है कि हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और उसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए हैं। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की है। सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top