केदारनाथ में एक मरीज़ को बचाने के लिए पहुंची संजीवनी हेली एंबुलेंस आपात लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शनिवार को केदारनाथ हेलीपैड पर उतरने की कोशिश के दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा टूट गया। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में एम्स ऋषिकेश से आई एक डॉक्टर समेत दो सदस्यीय मेडिकल टीम सवार थी। पायलट और मेडिकल टीम सुरक्षित हैं।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन को आई एक महिला श्रद्धालु को सांस लेने में समस्या हुई, जिसके बाद राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई। एम्स से मेडिकल टीम में एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ शामिल थी।
राहुल चौबे ने कहा कि केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसे पायलट ने भांप लिया। पायलट ने पास के समतल स्थान पर आपात लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन लैंडिंग के दौरान टेल रोटर टूट गया। पायलट की सूझबूझ से सभी सुरक्षित हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की तकनीकी जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी, जिसके बाद हादसे की सटीक वजह सामने आएगी।
