शिलांग/इंदौर। हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी नहीं बल्कि उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा था। इस जघन्य अपराध की साजिश महीनों पहले रची गई थी और इसमें सोनम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
जांच में सामने आया है कि हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत साजिश थी जिसमें राज ने अपने तीन दोस्तों – विशाल, आनंद और आकाश के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। इनमें से एक आरोपी राज का चचेरा भाई भी है।
चार बार रचा गया मर्डर प्लान, तीन बार असफल
- पहला प्रयास (फरवरी): सोनम को नदी में बहाने का प्लान
- दूसरा प्रयास: किसी महिला का शव लाकर सोनम की स्कूटी के साथ जला देने की योजना
- तीसरा प्रयास (19 मई, गुवाहाटी): राजा को गुवाहाटी में मारने की योजना, विफल रही
- चौथा प्रयास (सोहरा, सफल): सोहरा में राजा की हत्या की गई, शव खाई में फेंका गया
सोहरा में हुआ क्राइम, सोनम थी मौके पर मौजूद
19 मई को राजा और सोनम कामाख्या देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दिन सोनम ने सोहरा में हत्या का फाइनल प्लान बनाया। आरोपियों ने पार्किंग एरिया में राजा की हत्या की और शव को खाई में फेंक दिया। हत्या के समय सोनम वहीं मौजूद थी और आरोपियों की मदद कर रही थी।
- सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया, ताकि खून के धब्बे छुपाए जा सकें
- सोनम ने खुद स्कूटी चलाई और AV पॉइंट पर रेनकोट फेंक दिया
- आनंद ने राजा की किराए की स्कूटी को बॉर्डर के पास छोड़ दिया
- सोनम ने टैक्सी स्टैंड से टैक्सी बुक की और बुरखा पहनकर फरार हो गई
फरारी की प्लानिंग, झूठी कहानी गढ़ी
हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, पटना, आरा, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची। पुलिस को चकमा देने के लिए राज ने सोनम को कहा कि वह अपने परिवार को कॉल कर के ‘किडनैपिंग से बच निकलने’ की कहानी बताए।
पुलिस की गिरफ्त में आए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही क्राइम सीन का रिक्रिएशन भी किया जाएगा।
