इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहरीला बयान दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले भी मुनीर ने भड़काऊ बयान दिया था और अब एक बार फिर पाकिस्तान ने अपने इरादों और रणनीति को खुद ही उजागर कर दिया है।
पाक सेना प्रमुख की धमकी
पाकिस्तान आर्मी के बयान के अनुसार, जनरल असीम मुनीर ने जीएचक्यू में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कार्यशाला बलूचिस्तान के प्रतिभागियों से बातचीत के दौरान कहा,
“अगर पाकिस्तान की संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती दी जाती है, तो हम अपनी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और नागरिकों की भलाई के लिए पूरी ताकत से जवाब देंगे।”
मुनीर के इस बयान से यह साफ है कि पाकिस्तान लगातार तनाव को बढ़ावा देने वाली रणनीति पर काम कर रहा है।
बलूच आंदोलन पर भी दिए तीखे बयान
मुनीर ने बलूच आंदोलन को निशाने पर लेते हुए कहा कि,
“बलूच पहचान के नाम पर आतंक फैलाने वाले संगठन पाकिस्तान की राष्ट्रीय एकता और बलूच सम्मान पर धब्बा हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, और इसे किसी भी धर्म, नस्ल या संप्रदाय से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
पहले भी उगला था भारत के खिलाफ ज़हर
पहलगाम आतंकी हमले से पहले मुनीर ने इस्लामाबाद में एक सार्वजनिक मंच से कहा था कि,
“हम हिंदुओं से हर तरह से अलग हैं — हमारा धर्म, रीतियां, विचार और महत्वाकांक्षाएं सभी भिन्न हैं। कश्मीर पाकिस्तान की रगों का हिस्सा है।”
इस बयान के बाद पाकिस्तान का दोहरा चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर हो गया — एक ओर शांति की बात और दूसरी ओर उकसावे की भाषा।
