इंदौर/शिलॉन्ग। मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून पर मेघालय पहुंचे एक नवविवाहित जोड़े के गायब होने की रहस्यमयी घटना ने सनसनी फैला दी है। इस कपल में से पति राजा रघुवंशी की लाश एक घाटी में बरामद हो चुकी है, जबकि पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इसमें अपहरण तथा अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, राजा और सोनम रघुवंशी 21 मई को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंचे थे और बालादी गेस्ट हाउस में चेक-इन किया। अगले दिन दोनों पूर्वी खासी हिल्स स्थित मावलखियात गांव पहुंचे और वहां ट्रैकिंग के लिए एक स्कूटी किराए पर ली। इसके बाद दोनों एक स्थानीय गाइड के साथ शिपारा होमस्टे तक पहुंचे और वहीं रात गुजारी।
23 मई को गाइड के बिना लौटे – फिर दोनों लापता
23 मई की सुबह कपल शिपारा से बिना गाइड के मावलखियात लौट आया, लेकिन इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला। एक दिन बाद पुलिस को एक लावारिस स्कूटी की सूचना सोहरारिम गांव में मिली, जो जांच में उसी कपल की निकली।
गाइड का दावा है कि लौटते समय उसने सोनम और राजा को तीन अज्ञात लोगों के साथ देखा था, जो हिंदी बोल रहे थे। उन्होंने सोनम को पीछे और तीनों पुरुषों को आगे-आगे चलते देखा था।
2 जून को मिली राजा की लाश, सोनम अब भी लापता
पुलिस ने तलाशी अभियान में ड्रोन तक का सहारा लिया। 2 जून को वेई सॉडोंग फॉल्स के नीचे घाटी में एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई, जो पहचान के बाद राजा रघुवंशी की निकली। फिलहाल सोनम रघुवंशी की तलाश जारी है।
बांग्लादेश सीमा से अपहरण की आशंका
चूंकि मेघालय की अंतरराष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश से लगती है और कई स्थानों पर कोई फेंसिंग नहीं है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सोनम का अपहरण कर उसे सीमा पार ले जाया गया हो सकता है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
पुलिस का बयान
एसपी ईस्ट खासी हिल्स ने बताया कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। “हम टेक्निकल एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय चश्मदीद और फोन रिकॉर्ड्स का विश्लेषण कर रहे हैं। फिलहाल सोनम की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
