हैदराबाद:
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ‘करो या मरो’ जैसा है। अगर हैदराबाद यह मैच हार जाती है, तो टूर्नामेंट से उसका सफर यहीं थम जाएगा। दोनों टीमें सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
हैदराबाद ने अब तक 10 मैचों में केवल 6 अंक अर्जित किए हैं और वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में 6 जीत के साथ 5वें स्थान पर काबिज है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में दिल्ली को हराना होगा।
🔹 टीमों की स्थिति और प्रदर्शन
हैदराबाद की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी रही है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन जैसे बड़े नाम अब तक निराशाजनक प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा ने कुछ पारियों में चमक दिखाई, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिससे टीम का बॉलिंग अटैक कमजोर नजर आ रहा है।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स का संतुलित प्रदर्शन देखने को मिला है — बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही। ऐसे में दिल्ली आज के मुकाबले में फेवरेट के तौर पर उतर रही है।
🔹 नई उम्मीद: हर्ष दुबे को मिल सकता है मौका
हैदराबाद की टीम ने शेष मैचों के लिए ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है। वे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं और टी20 में अब तक 127 विकेट व 941 रन बना चुके हैं। 30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदे गए दुबे को स्मरण रविचंद्रन की जगह शामिल किया गया है और वह आज डेब्यू कर सकते हैं।
