रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले ही इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिल गई थी, जिसके बाद उन्होंने कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। खड़गे ने यह बयान झारखंड की राजधानी रांची में ‘संविधान बचाओ रैली’ के दौरान दिया।
“जब सब कुछ पता था, तो सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई गई?”
खड़गे ने कहा,
“जब आपको पहले से जानकारी थी, तो आपने अपने खुफिया विभाग, सुरक्षा एजेंसियों, कश्मीर पुलिस और बीएसएफ को क्यों नहीं सतर्क किया? आम लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं सुनिश्चित की गई?”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखानी थी, लेकिन आतंकी हमले से पहले उन्होंने यात्रा रद्द कर दी।
सरकार ने मानी थी अपनी चूक: खड़गे
खड़गे ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अखिल भारतीय बैठक में सुरक्षा चूक की बात स्वीकार की थी, लेकिन 26 निर्दोष लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रही है।
“पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के साथ हूं, लेकिन…”
खड़गे ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सरकार का समर्थन करते हैं,
“एक नागरिक के तौर पर यह मेरा फर्ज है, लेकिन सरकार को भी यह समझना चाहिए कि देशवासियों की जान कितनी अहम है।”
जातीय जनगणना और आरक्षण पर भी बोले खड़गे
खड़गे ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखने की बात कही जिसमें उन्होंने तीन अहम सुझाव दिए:
- जातीय जनगणना से पहले सभी दलों से चर्चा की जाए।
- आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों को निजी संस्थानों में भी आरक्षण मिले।
- आरक्षण पर लगे 50% की सीमा को हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड के आदिवासियों के लिए ‘सरना धर्म कॉलम’ को जनगणना में शामिल करने की मांग भी करेगी।
कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ 40 दिनों तक झारखंड के सभी जिलों में चलेगी
इस रैली में खड़गे के अलावा केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
