पटना। राजधानी पटना में मंगलवार सुबह बीपीएससी (BPSC) के टीआरई-3 शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले थे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन अभ्यर्थियों के नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
घटना मुख्यमंत्री आवास के समीप वीवीआईपी इलाके की है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर इलाके को खाली कराया। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे थे। इनमें लिखा था – “BPSC TRE-3 सप्लीमेंट्री नहीं तो वोट नहीं”, “युवाओं का हक मारने वालों को वोट नहीं” और “सप्लीमेंट्री या फांसी दो” जैसी बातें।
पिछले 4 महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थी
एक अभ्यर्थी सुभाष सिंह ने बताया कि वे पिछले चार महीने से गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “हम सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन मिला है।”
एक अन्य अभ्यर्थी के पिता ने कहा कि जो परीक्षार्थी 1-2 अंकों से रह गए हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री रिजल्ट के जरिए मौका मिलना चाहिए।
BPSC TRE-3 में 87,774 पदों पर निकली थी बहाली
गौरतलब है कि BPSC ने TRE-3 के तहत 87,774 शिक्षक पदों के लिए बहाली निकाली थी, लेकिन अब तक केवल 51,000 पदों पर ही नियुक्ति हुई है। शिक्षा मंत्री ने हाल ही में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसी को लेकर अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है।
