लखनऊ | 15 मई 2025
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में किसान पथ पर भीषण आग लग गई। इस हृदयविदारक हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई।
बस में सवार थे 70 यात्री
लखनऊ (दक्षिण) डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में लगभग 70 लोग सवार थे।
“अचानक आग लगने के कारण पीछे बैठे यात्रियों को बाहर निकलने में परेशानी हुई, क्योंकि इमरजेंसी गेट काम नहीं कर रहा था। आग की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया है।”
कैसे लगी आग, अब तक रहस्य
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
एक वीडियो जो समाचार एजेंसी PTI द्वारा जारी किया गया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है, केवल उसका ढांचा ही बाकी बचा है।
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है।
