नई दिल्ली:
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात एक सटीक और सुनियोजित सैन्य कार्रवाई के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर हमले की योजनाएं बनाई जा रही थीं।
नौ आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन में कुल 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया।
बयान में कहा गया है:
“हमारी कार्रवाई फोकस्ड, मापी हुई और गैर-उत्तेजक (Non-Escalatory) रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने टारगेट्स और ऑपरेशन के तरीके के चयन में उच्च स्तर की संयमिता का प्रदर्शन किया है।”
पहलगाम हमले का बदला
यह कार्रवाई पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
भारत सरकार ने हमले के बाद कहा था कि “दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा”, और यह ऑपरेशन उसी वादे की एक निर्णायक कार्रवाई मानी जा रही है।
आधिकारिक ब्रीफिंग जल्द
सरकारी बयान के मुताबिक, इस अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए एक आधिकारिक प्रेस ब्रीफिंग बुधवार को आयोजित की जाएगी।

