“औकात नहीं है…” ऑपरेशन सिंदूर पर भड़के भारतीय, पाकिस्तानी सितारों को सोशल मीडिया पर पड़ी लताड़

नई दिल्ली:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सितारों के बयानों ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई पर माहिरा खान, हानिया आमिर और फवाद खान जैसे सेलेब्रिटीज़ ने जो प्रतिक्रियाएं दीं, उससे भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क उठे। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इन सितारों के खिलाफ #BoycottPakActors और #AntiIndiaCelebs जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों भड़के लोग?

7 मई 2025 को भारत ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस पर कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने भारत की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट डाले, जिन्हें भारतीय नेटिजन्स ने “जहर उगलना” करार दिया। खासतौर पर माहिरा, हानिया और फवाद की इंस्टा स्टोरीज़ को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर है।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का तूफान

भारतीय यूजर्स ने इन एक्टर्स की पुरानी क्लिप्स, बॉलीवुड कनेक्शन और सॉफ्ट प्रोपेगेंडा को लेकर जमकर लताड़ा। एक यूजर ने लिखा, “जिसका नमक खाती हो, वहीं नमकहरामी करती हो।” दूसरे ने कहा, “औकात बाहर की बात है, तुम हमारी सोच तक नहीं पहुंच सकतीं।”

क्यों हो रही इतनी नाराज़गी?

इन सितारों पर आतंक के समर्थन का आरोप है। यूजर्स का कहना है कि भारत पर हमला होने के बावजूद ये सेलेब्रिटीज़ भारत की कार्रवाई को “गलत” ठहरा रही हैं, जबकि आतंकी हमले की निंदा करने से बच रही हैं। यही कारण है कि भारत और विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने एकजुट होकर इन पर हमला बोला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top