राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ संभावित गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (6 जून) को बड़ा बयान दिया। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हमारे और हमारे शिवसैनिकों के दिल में कोई भ्रम नहीं है। उनके (राज ठाकरे) मन में भी कोई भ्रम नहीं है। हम कोई संदेश नहीं देंगे, सीधी खबर देंगे।”
इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है। लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि ठाकरे बंधु एक बार फिर साथ आ सकते हैं, खासकर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र।
एमएनएस के नेताओं का भी इस पर बयान आया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश देशपांडे ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर कैमरे पर बात नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि 2014 और 2017 में भी ऐसे प्रस्ताव आए थे, लेकिन अब यदि कोई ठोस प्रस्ताव सामने आता है तो उस पर राज ठाकरे निर्णय लेंगे।
देशपांडे ने कहा कि “उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम सीधी खबर देंगे, तो अब हम इंतजार करेंगे कि वो खबर क्या होगी।”
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है, और इसी को देखते हुए विभिन्न दल गठबंधन की संभावनाएं टटोल रहे हैं। चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी भी राज ठाकरे के साथ गठबंधन की कोशिश कर रही है। अब देखना होगा कि ठाकरे बंधु फिर एक मंच पर आते हैं या नहीं।
