लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के तहत राज्य में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से की जा रही है।
19 ज़िलों में होगी ड्रिल, A-B-C कैटेगरी में बांटे गए जिले
प्रशांत कुमार ने बताया,
“राज्य के 19 ज़िलों की पहचान की गई है, जिनमें से 1 जिला A कैटेगरी, 2 जिले C कैटेगरी और शेष जिले B कैटेगरी में हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने सुरक्षा और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में यह मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस, अग्निशमन और डीआरएफ की भागीदारी
डीजीपी ने बताया कि मॉक ड्रिल में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, और डिजास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स (DRF) एक साथ मिलकर हिस्सा लेंगे।
“ड्रिल का समय और अन्य विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही शासन और मुख्यालय की ओर से ज़िलों को भेज दिए जाएंगे।”
गृह मंत्रालय का निर्देश
गौरतलब है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को आपातकालीन मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस ड्रिल का उद्देश्य यह जांचना है कि आपात स्थिति में देश की तैयारियां कितनी प्रभावी हैं।
